पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में ट्रैक्टर चलाते दिखे राहुल गांधी, देखें VIDEO
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में कांग्रेस द्वारा आयोजित 'खेती बचाओ यात्रा' के दौरान ट्रैक्टर चलाते दिखे. खास बात है कि उनके ट्रैक्टर पर हरीश रावत समेत कई वरिष्ठ नेता भी बैठे थे. हाल ही में संसद से पारित कृषि कानूनों के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
पटियाला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब कांग्रेस द्वारा आयोजित 'खेती बचाओ यात्रा' में हिस्सा ले रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा में काफी समय से ये विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इसी दौरान सबकी नजरें उस वक्त राहुल पर टिक गई जब वो ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठ गए. राहुल गांधी ट्रैक्टर चला रहे थे और उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सहित कई नेता सवार थे.
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कृषि संबंधी तीन ‘काले कानूनों’ से खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था नष्ट हो जाएगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों के जरिए अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं. गांधी ने कहा, ‘ये जो तीनों कानून बनाए गए हैं वो खाद्य सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास है.’ कांग्रेस नेता के मुताबिक, इन कानूनों से पंजाब और हरियाणा पर सबसे ज्यादा विपरीत असर होगा.
#WATCH: Congress leader Rahul Gandhi drives a tractor as part of his party's 'Kheti Bachao Yatra' in Noorpur. Punjab CM Captain Amarinder Singh and party's state chief Sunil Jakhar also present. pic.twitter.com/uOd6XzwgHh
— ANI (@ANI) October 6, 2020
उन्होंने कहा, ‘पहले नोटबंदी की गई और जीएसटी लागू किया गया. इससे छोटे एवं मध्यम कारोबार नष्ट हो गए. सरकार ने कोई मदद नहीं की.’ गांधी ने कहा, ‘देश में खाद्य सुरक्षा की एक व्यवस्था है. अगर यह टूट गई तो सिर्फ किसानों को नहीं, बल्कि सभी लोगों को नुकसान होगा.’ विपक्ष के कमजोर होने की धारणा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘जब पूरे संस्थागत ढांचे को नियंत्रण में ले लिया गया है तो ऐसे में यह कहना उचित नहीं है कि विपक्ष कमजोर है.' उन्होंने दावा किया कि देश की आत्मा पर जबरन कब्जा कर लिया गया है.