पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह बोले- तीनों कृषि कानून किसान विरोधी, सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्तर पर इसका समाधान मिलना चाहिए. उन्हें अपने मंत्रियों और गृह मंत्री के साथ बैठकर बात करनी चाहिए और समाधान निकलना चाहिए. समाधान आखिरकार प्रधानमंत्री को ही ढूंढना होगा.
![पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह बोले- तीनों कृषि कानून किसान विरोधी, सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे Punjab CM Captain Amarinder Singh said these are anti farmer Bills We will approach the Supreme Court पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह बोले- तीनों कृषि कानून किसान विरोधी, सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/24021840/AMARINDER-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इसके खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने केंद्र से कहा कि अगर किसान कानूनों को वापस लेने के लिए कह रहे हैं तो आप कानून वापस ले सकते हैं और बाद में किसान संगठनों से बात कर सकते हैं कि आप कौन सा कानून चाहते हैं. लेकिन राज्य में शांति लाने और किसानों को घर लाने के लिए कानूनों को निरस्त करें क्योंकि वे इसकी मांग कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, "किसी भी कानून में वह पवित्रता नहीं है जिसे छुआ नहीं जा सकता. उदाहरण के लिए, संविधान को 1950 में पेश किए जाने के बाद 100 बार संशोधित किया गया है. ऐसा क्यों है कि इस कानून में संशोधन नहीं किया जा सकता है और आपको इसे वापस लेना है?
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री के स्तर पर इसका समाधान मिलना चाहिए. उन्हें अपने मंत्रियों और गृह मंत्री के साथ बैठकर बात करनी चाहिए और समाधान निकलना चाहिए. समाधान आखिरकार प्रधानमंत्री को ही ढूंढना होगा.
The solution has to be found at the level of Prime Minister. He must sit with his ministers and Home Minister and come to a solution. It has to be found by the PM finally: Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh pic.twitter.com/peOHgV0IvU
— ANI (@ANI) January 6, 2021
अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा, "राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना मेरा कर्तव्य है और मैं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दूंगा. मैंने ऑपरेशन ब्लू स्टार, आतंकवाद का समय, सीएम की हत्या देखी है. पाकिस्तान रोजाना ड्रोन भेज रहा है. उन्हें या तो पंजाब या कश्मीर में देखा जाता है."
वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले देश के सभी जिलों में 8 जनवरी को वैक्सीन का दोबारा होगा ड्राई रन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)