चंडीगढ़: कोरोना को लेकर पंजाब में कल से अब रोजाना नाइट कर्फ्यू लगेगा. राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसका एलान किया. इसके तहत अब रोजाना शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक राज्य के सभी 167 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगेगा. वीकेंड लॉकडाउन को भी 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.
इसके साथ मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि सीएम ने 31 अगस्त तक राज्य भर में होने वाली शादियों और अंतिम संस्कार को छोड़कर सभी समारोह पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. सरकारी और निजी कार्यालय इस महीने के अंत तक 50 फीसदी की क्षमता के साथ काम करेंगे.
पंजाब में कोविड-19 के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कई आपात कदम उठाने के आदेश दिए. कोविड-19 के हालात की समीक्षा करने के लिए वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की गई बैठक में मुख्यमंत्री की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक इस महीने के अंत तक सभी सरकारी और निजी बैंक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे.
देश में कोरोना की स्थिति
भारत में एक बार फिर एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,652 नए मरीज सामने आए और 977 लोगों की मौतें हो गई. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 43,237 और 48,541 नए मामले आए हैं. इससे पहले भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 कोरोना मामले आए थे.