Amarinder Singh Vs Navjot Singh Sidhu: दिल्ली में शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है. सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान के फैसले से पंजाब के ‘कैप्टन’ नाराज हैं. सूत्रों की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान मिल सकती है.
पंजाब कांग्रेस के लिए कल यानी शनिवार का दिन अहम साबित हो सकता है. राज्य में कांग्रेस खेमे में जारी कलह पर सबकी नजरें हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि कल ‘कैप्टन’ और ‘क्रिकेटर’ की सियासी लड़ाई किसी नतीजे तक पहुंच सकती हैं. नाराजगी के बीच कल पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ में सीएम अमरिंदर से मुलाकात करेंगे.
वहीं, शुक्रवार को जब सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सिद्धू जब बाहर आए तो उन्होंने मीडिया के सवालों को जवाब नहीं दिया. लेकिन इस मुलाकात के दौरान मौजूद रहे हरीश रावत ने कहा, “पंजाब के विषय में कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला मुझे जैसे ही मिलेगा तो मैं आकर आपसे(मीडिया) बात करूंगा.”
हालांकि, उन्होंने ये इशारों इशारों में ये साफ कर दिया कि पंजाब की कमान कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथों में ही रहेगी. उन्होंने कहा, “पंजाब में लोगों को सुरक्षा की भावना केवल कांग्रेस सरकार में ही आती है इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को लोग पंजाब में शांति के लिए याद करते हैं. जब-जब लोगों ने शिरोमणि अकाली दल के साथ प्रयोग किया है तब-तब पंजाब में अशांति बढ़ी है.”
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है. पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी. पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे.
कांग्रेस छोड़ने वालों पर राहुल गांधी का निशाना, कहा- डरने वाले बीजेपी में जाएंगे