Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की तरफ से अगले साल राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले बुधवार को बड़ा एलान किया गया है. सीएम चन्नी ने एलान किया है कि राज्य में 1200 करोड़ रुपये तक के बकाया बिजली बिल (Electricity Bill) माफ किए जा रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि 2 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल सरकार भरेगी और जिनके कनेक्शन कटे हुए हैं, वो दोबारा बहाल किए जाएंगे.


बकाए बिजली बिल पर चन्नी सरकार ने दी राहत


चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के इस फैसले से करीब 53 लाख परिवारों को फायदा होगा. सितंबर महीने का बिल इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा. अगस्त महीने तक का बकाया पंजाब सरकार भरेगी. ऐसे अमीर लोग जो एसी लगाकर रह रहे हैं, उनका बिल सरकार नहीं भरेगी. चाहे बकाया बिल 15 दिन पहले आया हो या 1 साल पहले आया हो, पंजाब सरकार बकाया बिल का भुगतान करेगी.


बिजली बिल पर राहत को लेकर दो दौर की बैठकें हो चुकी है. कई लोग मजबूरन बिना बिजली के रह रहे हैं, कई लोगों के बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है. ऐसे करीब 55 हजार से एक लाख लोग हैं, जिनका कनेक्शन कटा हुआ है. यानी, 75 से 80 फीसदी उपभोक्ता 2 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं का बकाया बिल भरेगा.


पंजाब में बनेंगे नए 11 स्टेडियम


इसके साथ ही, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हॉकी खिलाड़ियों के नाम पंजाब में 11 स्टेडियम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पंजाब में रेत माफिया का खत्म होगा. उन्होंने कहा कि ये नेक्सस जल्दी टूटेगा, नई नीति लायी जाएगी जिससे रेत माफिया ख़त्म हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: 


पंजाब: मुख्यमंत्री चन्नी बोले- सिद्धू के इस्तीफे से माहौल बिगड़ा, हम मिल बैठकर बात करेंगे


Punjab Election 2022: पंजाब में कौन होगा AAP का सीएम चेहरा? अरविंद केजरीवाल ने दिया ये जवाब