Punjab CM Charanjit Channi Bhangra: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार को कपूरथला में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भांगड़ा करते नजर आए. सीएम यूनिवर्सिटी में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर म्यूजियम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसके बाद मेगा जॉब फेयर में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा. 


उन्होंने कहा कि अगर कोई पैसा मांगता है तो आप मुझे फ़ोन करें. हमेशा मेरा फ़ोन स्विच ऑन रहता है. नौजवान आगे आए, जो रिश्वत मांगता है उसको पकड़ कर मुझे फोन करें. 






चन्नी ने कहा कि मैं अकेला ये काम नहीं कर सकता, मुझे लोगों का साथ चाहिए. मुझे इतनी सुरक्षा नहीं चाहिए, 1 हजार सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं, मुझे कौन मारेगा? उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बादल थोड़ी हूं, कि दिखाना है कि मेरे पास इतना बड़ा काफिला है. 2 करोड़ की गाड़ी मुझे दे दी. एक कमरे जितनी बड़ी गाड़ी है. मुझे क्या करनी है इतनी बड़ी गाड़ी की.


चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इससे पहले राज्य कांग्रेस में कलह के बीच शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही चन्नी लगातार कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. बुधवार को सीएम अमृतसर में थे. उनके साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे.


नाराज पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ दिल्ली पहुंचे, राहुल-प्रियंका समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात