Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बच्चों को अपने हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर कराई है. दरअसल मेरिंडा में कुछ बच्चे हेलीपैड के पास खेल रहे थे. तभी सीएम चन्नी हेलीकॉप्टर में सवार होने के लिए पहुंचे तो बच्चों को देखकर अपना बचपन याद आया कि कैसे आसमान में उड़ते जहाज़ देखकर उसमें बैठने का सपना होता था. फिर सीएम चन्नी ने सभी बच्चों को हेलीकॉप्टर में आसमान का चक्कर लगवाया और फिर उनको वापस वहीं उतार दिया.


बच्चों को हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर कराने के बारे में खुद सीएम चरणजीत चन्नी ने ट्वीट कर जानकारी दी. चन्नी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मोरिंडा की यात्रा के दौरान मैंने कुछ बच्चों को हेलीकॉप्टर के निकट खेलते हुए देखा. जब मैं बच्चा था तो मैं विमान देखा करता था और सोचता था कि कभी मैं भी उस में बैठूंगा. इसे याद करते हुए मैंने गांव के बच्चों को बुलाया और उनका सपना साकार किया.’’


 






सीएम चन्नी ने हेलीकॉप्टर में अपने साथ बैठे बच्चों की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की हैं. उन्होंने कहा कि इन बच्चों से बातचीत के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि पंजाब में प्रतिभा की कमी नहीं है बस मार्गदर्शन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के सभी बच्चों से वादा करता हूं कि उनके बेहतर भविष्य के लिए मैं जमकर मेहनत करूंगा.


Covid New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से दहशत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा खत, दिए ये कड़े निर्देश


All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पूछा- क्यों नहीं आए पीएम? प्रह्लाद जोशी ने दिया ये जवाब