Channi Meets Khattar: बुधवार को एक बेहद ही दिलचस्प सियासी तस्वीर सामने आई. ये तस्वीर पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच हुई मुलाकात की है. ये तस्वीर इसलिए दिलचस्प है क्योंकि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर कई ऐसे मौके आए जब हरियाणा के सीएम और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच बयानबाजी देखने को मिली थी.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उम्मीद जताई कि दोनों राज्य सहयोग और मित्रता की भावना के साथ मिलकर काम करेंगे. खट्टर ने भी उम्मीद जताई कि आपसी सहयोग से वे क्षेत्र के पूर्ण विकास के लिए कार्य करेंगे. चन्नी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और खट्टर से उनके कार्यालय में मुलाकात की. चन्नी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पंजाब और हरियाणा मित्रता और सहयोग की भावना के साथ मिलकर काम करेंगे. चन्नी ने मुलाकात के दौरान खट्टर को मिठाई भेंट की.
आधिकारिक बयान के मुताबिक खट्टर ने चन्नी को पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लेने पर बधाई दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश प्रेम, सौहार्द्र और सहयोग की आपसी भावना के साथ क्षेत्र की सुचारु प्रगति सुनिश्चित करने की होगी. खट्टर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर चन्नी का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंजाब के अपने समकक्ष को श्रीमद भागवत गीता, स्मृति चिह्न और शॉल भेंट किया.