पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में स्थायी सदस्यों के नियमों में हुए बदलाव और यूक्रेन में फंसे पंजाब के छात्रों के मुद्दे को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम चन्नी ने कहा कि मुख्य मुद्दा बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) था, अधिकारियों को पहले की तरह तैनात किया जाना चाहिए.
सीएम चन्नी ने कहा, "केंद्र बाहर से लोगों को तैनात करना चाहता है. मैंने गृह मंत्री से इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया. मुझे आश्वासन दिया है कि वह 1-2 दिनों में अपने मंत्री के साथ चर्चा करेंगे और पंजाब की इच्छा के अनुसार कार्य करेंगे."
'कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं'
गृह मंत्री से मुलाकात के बाद यूक्रेन में फंसे पंजाब के छात्रों को लेकर उन्होंने कहा, "हमारे 997 छात्र यूक्रेन में थे, जिनमें से 420 वापस आ गए हैं. 200 पोलैंड गए हैं और सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं. मैंने उनके लिए एक अनुरोध किया, गृह मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया कि वे निगरानी कर रहे हैं और छात्र वापस आ जाएंगे."
वहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के ठीक पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, जिनमें इस बार आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने के करीब नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस सत्ता से बाहर होती दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों के साथ ही नेताओं के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अब ये बक्से ही बताएंगे कि क्या होना है तो इंतजार कीजिए 10 मार्च तक, जब नतीजे सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें-