PM Modi Security Breach: पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान चन्नी ने सुरक्षा में चूक पर जताया खेद, कहा - 'आप सलामत रहो कयामत तक'
Punjab CM Charanjit Singh Channi: कोरोना को लेकर पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान चन्नी ने पंजाब दौरे में जो हुआ उसके लिए खेद जताया.
Charanjit Singh Channi: प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा में चूक मामले को बीजेपी ने जोर-शोर से उठाया. बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने इस मुद्दे पर कई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की हैं. लेकिन अब इस मामले को लेकर खुद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के सामने खेद व्यक्त किया है. कोरोना को लेकर पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान चन्नी ने पंजाब दौरे में जो हुआ उसके लिए खेद जताया.
चन्नी ने शेर पढ़कर पीएम की लंबी उम्र की कामना की
देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई राज्यों की बैठक हुई. इस बैठक में जब पंजाब की बारी आई तो चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के पंजाब दौरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी आप आदरणीय हैं, आपके पंजाब दौरे में जो कुछ हुआ उसके लिए मुझे खेद है. इतना ही नहीं चन्नी ने एक शेर भी पढ़ा. जिसमें उन्होंने कहा - 'तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि कयामत ना हो'.
पंजाब में क्या हुआ था?
5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब में एक चुनावी रैली को संबोधित करना था. मौसम खराब होने के चलते वो सड़क रास्ते से चल रहे थे, लेकिन तभी फिरोजपुर से कुछ दूरी पर एक फ्लाईओवर के ऊपर पीएम मोदी का काफिला रुक गया. क्योंकि आगे कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़क जाम कर दी. करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी का काफिला इस फ्लाईओवर पर रहा और उसके बाद वो वापस लौट गए. जब पीएम मोदी बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे तो एएनआई की तरफ से एक जानकारी सामने आई, जिसमें बताया गया कि पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि अपने मुख्यमंत्री को थैंक्स कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे को खूब उछाला. वहीं कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की और पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी.