Punjab Politics: पंजाब के CM चन्नी की रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से अपील, कहा- किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लें
Punjab Politics: मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए कहा है.
Punjab Politics: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तरफ से दर्ज मामलों को वापस लेने का आग्रह किया है. राज्य सरकार ने एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, भारत सरकार से किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा दर्ज मामलों को वापस लेने का आग्रह किया. सीएम ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए कहा है.”
Chief Minister @CharanjitChanni urges the Chairman, Railway Board, GoI to withdraw the cases registered by Railway Protection Force (RPF) against the members of Kissan organizations. CM has impressed upon the Chairman, Railway Board to take a sympathetic view of the matter. pic.twitter.com/D6SFHPUnaC
— CMO Punjab (@CMOPb) October 2, 2021
पिछले साल केंद्र द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान विभिन्न किसान संगठनों और यूनियनों के सदस्यों ने 2020 और इस साल पंजाब में रेलवे पटरियों पर धरना दिया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ करीब 30 मामले दर्ज किए हैं.
Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ कभी पंजाब नहीं बन सकता