पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान बुधवार को अकेले शपथ लेंगे. वह 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे शहीद भगत सिंह नगर जिले के स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए भगवंत मान ने पंजाब की जनता को आमंत्रित किया है.


भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, "आइए सभी मिलकर शहीद भगत सिंह जी के सपनों का पंजाब बनाएं. 16 मार्च, बुधवार को खटकर कलां में शपथग्रहण समारोह में आने का आप सभी को निमंत्रण देता हूं. मैं लोगों से 16 मार्च (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) खटकर कलां पहुंचने का अनुरोध करता हूं. मैं अपने भाइयों से अनुरोध करता हूं कि उस दिन पीली पगड़ी पहनें और बहनें पीली शॉल/स्टोल पहनें. हम उस दिन खटकर कलां को 'बसंती रंग' में रंगेंगे."






भगवंत मान के मंत्रिमंडल का शपथ समारोह बाद में होगा, जिसमें 17 सदस्य हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीट पर जीत हासिल की है. मान धुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर सिंह गोल्डी को 58,206 मतों से हराया. 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मान ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए अमृतसर में रविवार को रोड शो किया था.


भगवंत मान ने 122 पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस ली
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भगवंत मान ने वीआईपी संस्कृति के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश देते हुए शनिवार को राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी सहित 122 पूर्व विधायकों, मंत्री और वीआईपी की सुरक्षा वापस ले ली. पूर्व मंत्रियों में कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल और परगट सिंह शामिल हैं, जो चुनाव हार गए हैं. हालांकि, लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्रियों कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल और राज्य कांग्रेस प्रमुख सिद्धू के नाम नहीं हैं. हालांकि, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर, जो पूर्व विधायक हैं, उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा हटा ली गई है.


ये भी पढ़ें-
Watch: हथियारों से लैस 4-4 सैनिकों से निहत्थे भिड़ गया यूक्रेन का यह बुजुर्ग दंपत्ति, सभी को घर से बाहर खदेड़ा


छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक अधिकारी शहीद, एक जवान ज़ख्मी