BJP Reaction On Captain Resignation: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर हरियाणा के बीजेपी नेता अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर तंज़ कसा है. उन्होंने कहा है कि इसकी पटकथा तो उस दिन ही लिख दी गई थी जिस दिन नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस में प्रवेश हुआ था.


अनिल विज ने ट्वीट किया, "कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया है इसकी पटकथा तो उसी दिन लिख दी गई थी जिस दिन नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस में प्रवेश हुआ था क्योंकि जहां-जहां पांव पड़े ‘संतन’ के तहां-तहां बंटाधार."


 






पंजाब कांग्रेस में सियासी हलचल के बीच आज शाम अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद बाहर आकर अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात की.


इस्तीफे के बाद क्या बोले कैप्टन


राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी और उन्हें बता दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. जब उनसे सवाल किया गया कि अब अगला सीएम कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें(कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है, उसे मुख्यमंत्री बनाए."


अमरिंदर सिंह ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, "पिछले कुछ महीनों में तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया. मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं."


आगे की योजनाओं को लेकर अनमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. भविष्य की राजनीति हमेशा एक विकल्प होती है. उन्होंने कहा कि जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा.



Babul Supriyo Joins TMC: टीएमसी में शामिल हुए बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, राजनीति से संन्यास लेने का किया था एलान


UP Election 2022: योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- हर तरह के अपराधों में टॉप पर यूपी