मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान अपने स्टाफ के साथ सोमवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे ताकि वे स्कूलों में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के ‘‘उल्लेखनीय सुधारों’’ को देख सकें. उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार दिल्ली से ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ के जरिए चलायी जा रही है.


इससे पहले केजरीवाल ने मान की गैर-मौजूदगी में पंजाब के शीर्ष नौकरशाहों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की थी. यहां त्यागराज स्टेडियम में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी स्कूलों में इतना सुधार किया है कि दुनियाभर के लोग इन ‘‘उल्लेखनीय बदलावों’’ को देखने आ रहे हैं.


मेलानिया ट्रंप भी आई थी देखने दिल्ली के स्कूल


केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भारत की यात्रा के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूल देखने आयी थीं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अभी हाल में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन दिल्ली सरकार के स्कूल देखने आए थे.


केजरीवाल ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘‘सोमवार 18 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने कई अधिकारियों के साथ हमारे सरकारी स्कूलों को देखने आएंगे. वे यह देखने आ रहे हैं कि ऐसे सुधार किस प्रकार किए गए क्योंकि उन्हें भी पंजाब में ऐसा ही करना है.’’


दलितों के प्रति साजिश थी स्कूलों को नहीं सुधारना


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने अपने स्कूलों का स्तर इतना सुधारा है कि निजी स्कूलों के 3.75 लाख छात्रों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में हमने सरकारी स्कूलों के स्तर में इतना सुधार किया है कि अब न्यायाधीश, आईएएस अधिकारी और एक रिक्शा चालक के बच्चे एक ही बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में नेताओं और राजनीतिक दलों ने दलित बच्चों को अशिक्षित रखकर उनके खिलाफ ‘‘जानबूझकर साजिश’’ रची.


रामनवमी हिंसा: कनाडा के नेता जगमीत सिंह ने कहा- मुस्लिम विरोधी भवनाओं को रोके मोदी सरकार


क्या सियोल के पास भी होने चाहिए परमाणु हथियार, दक्षिण कोरिया में आखिर क्यों चल रही है ये चर्चा?