Farm Laws Withdrawn: जानिए पीएम मोदी के कृषि कानून वापसी के एलान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा
Farm Laws Withdrawn: जानिए पीएम मोदी के तीनों कृषि कानून की वापसी के एलान के बाद पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू ने क्या कहा है.
![Farm Laws Withdrawn: जानिए पीएम मोदी के कृषि कानून वापसी के एलान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा Punjab Congress Chief Navjot Singh Sidhu's Reaction on Farm Laws Withdrawn by PM Modi Farm Laws Withdrawn: जानिए पीएम मोदी के कृषि कानून वापसी के एलान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/972cdcf540bd3bb4a404386514bbbf22_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farm Laws Withdrawn: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पिछले करीब एक साल से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा कर दी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पांच दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने किसानों की मुश्किलों, चुनौतियों को बहुत करीब से अनुभव किया है. उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी सरकार की तरफ से उठाए कदमों पर भी चर्चा की. जानिए पीएम मोदी के इस एलान के बाद पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने क्या कहा है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा?
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके कहा, ''काले कानूनों को निरस्त करना सही दिशा में एक कदम. किसान मोर्चा के सत्याग्रह को मिली ऐतिहासिक सफलता. आपके बलिदान ने लाभ का भुगतान किया है. पंजाब में एक रोड मैप के माध्यम से खेती को पुनर्जीवित करना पंजाब सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.''
Repealing of black laws a step in the right direction …. Satyagrah of Kisan morcha gets historic success…. You’re sacrifice has paid dividends…. Revival of farming in Punjab through a road map should be the top priority for the Pb govt ….accolades
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 19, 2021
पंजाब के उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा?
वहीं, पंजाब के उपमुख्यमंत्री एसएस रंधावा ने कहा, ''किसान 11 महीनों से समय से आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान करीब 700 किसानों की मौत हो गई. देर आए दुरुस्त आए. भारत सरकार ने अपनी गलती स्वीकार की और कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया. मैं इसका स्वागत करता हूं. सरकार को उन 700 परिवारों की भी मदद करनी चाहिए, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, जैसा कि पंजाब सरकार ने किया था.''
यह भी पढ़ें-
Farm Laws Withdrawn: जानिए पीएम मोदी के कृषि कानून वापसी के एलान पर राकेश टिकैत ने क्या कहा
Farm Laws Withdrawn: मोदी सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, कांग्रेस बोली- टूट गया अभिमान, जीत गया किसान, जानिए किसने क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)