Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू का केजरीवाल पर निशाना, कहा- दिल्ली के सीएम झूठे हैं
Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल को झूठा बताया. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वो अमीरों पर टैक्स लगाते हैं और जुग्गी झोपड़ी के इलाकों में उसी पैसे से फ्री में बिजली देते हैं.
![Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू का केजरीवाल पर निशाना, कहा- दिल्ली के सीएम झूठे हैं Punjab Congress Chief Navjot Singh Sidhu Says Delhi CM Arvind Kejriwal is a liar Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू का केजरीवाल पर निशाना, कहा- दिल्ली के सीएम झूठे हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/111af9a85cdcd9ea43004738b0852354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navjot Singh Sidhu On CM Kejriwal: पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अरविंद केजरीवाल को झूठा बताया है. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वो अमीरों पर टैक्स लगाते हैं और जुग्गी झोपड़ी के इलाकों में उसी पैसे से फ्री में बिजली देते हैं. सिद्धू ने कहा कि ये पंजाब में काम नहीं करेगा.
अमृतसर में नवजोत सिद्धू ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे हैं. वो अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उसी पैसे जुग्गी झोपड़ी के इलाकों में मुफ्त बिजली देते हैं. लोगों को आप (केजरीवाल) कब तक ये 'लॉलीपॉप देने वाले हैं? ये पंजाब में काम नहीं करेगा."
#WATCH| Delhi CM Arvind Kejriwal is a liar, he taxes rich people & provides free electricity in slum areas with that money. Till when you (Kejriwal) are going to provide this "lollipop" to people? This will not work in Punjab: State Congress Chief Navjot Singh Sidhu in Amritsar pic.twitter.com/UC8lQXwVWA
— ANI (@ANI) December 6, 2021
सिद्धू ने केजरीवाल के घर के बाहर दिया धरना
नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर नौकरी नियमित किए जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के अतिथि शिक्षकों के बीच पहुंचे. इस दौरान सिद्धू ने वहां शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए धरना दिया. गौरतलब है कि पिछले महीने केजरीवाल पंजाब के मोहाली में संविदा शिक्षकों की ऐसी ही मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)