Navjot Singh Sidhu On CM Kejriwal: पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अरविंद केजरीवाल को झूठा बताया है. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वो अमीरों पर टैक्स लगाते हैं और जुग्गी झोपड़ी के इलाकों में उसी पैसे से फ्री में बिजली देते हैं. सिद्धू ने कहा कि ये पंजाब में काम नहीं करेगा.


अमृतसर में नवजोत सिद्धू ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे हैं. वो अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उसी पैसे जुग्गी झोपड़ी के इलाकों में मुफ्त बिजली देते हैं. लोगों को आप (केजरीवाल) कब तक ये 'लॉलीपॉप देने वाले हैं? ये पंजाब में काम नहीं करेगा."


 






सिद्धू ने केजरीवाल के घर के बाहर दिया धरना


नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर नौकरी नियमित किए जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के अतिथि शिक्षकों के बीच पहुंचे. इस दौरान सिद्धू ने वहां शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए धरना दिया. गौरतलब है कि पिछले महीने केजरीवाल पंजाब के मोहाली में संविदा शिक्षकों की ऐसी ही मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुए थे.


Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, BJP और ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव


Nagaland Incident: नागालैंड फायरिंग पर अमित शाह का लोकसभा में बयान, कहा- SIT एक महीने के भीतर जांच करेगी पूरा