Drugs Issue in Punjab: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपनी ही सरकार की मुश्किलें बढ़ाने वाला बयान दिया है. उन्होंने आज कहा कि अगर पंजाब सरकार ड्रग्स पर विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करती है तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. सिद्धू ने बेअदबी के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के लिए उठाये गये कदमों को लेकर भी राज्य सरकार से सवाल किया.


उन्होंने मोगा के बाघापुराना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यदि पंजाब सरकार (एसटीएफ) रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करती है तो सिद्धू आमरण अनशन शुरू कर देंगे. ’’ सिद्धू ने कहा, ‘‘हजारों युवा मादक पदार्थ के चलते बर्बाद हो गये, माताओं ने अपने बेटे खो दिये. रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से रोकने का कोई अदालती आदेश नहीं है. फिर आपको इसे सार्वजनिक करने से किसने रोक रखा है.’’






उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हम जानना चाहते हैं कि पिछले मुख्यमंत्री रिपोर्ट को दबा कर क्यों बैठे हुए थे.’’ उन्होंने 2015 में एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी से जुड़े मामलों पर कहा, ‘‘बेअदबी को लेकर सिद्धू एक बार फिर न्याय मांग कर रहे हैं. ’’


कांग्रेस नेता ने हाल ही में मांग की थी कि मादक पदार्थ पर विशेष कार्य बल की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और ‘नार्को-आतंकवाद’ के लिए जिम्मेदार बड़े लोगों को पकड़ने के लिए एक समयबद्ध जांच शुरू की जाए.


Punjab Election 2022: पंजाब में AAP को झटका, सिद्धू की मौजूदगी में रायकोट के विधायक कांग्रेस में हुए शामिल