नई दिल्ली: कांग्रेस के लिए पंजाब में मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रहीं. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह इस बात से काफी नाराज़ हैं कि उन्हें बार बार दिल्ली बुलाकर कमेटी के सामने पेश होने को कहकर अपमानित किया जा रहा है. हालांकि वो अभी भी पार्टी अनुशासन के दायरे में रहते हुए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बात और बिगड़ भी सकती है.


नई पार्टी भी बना सकते हैं सीएम कैप्टन- सूत्र


सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू चाहते हैं कि उन्हें राज्य कांग्रेस इकाई का अध्यक्ष बनाया जाए. लेकिन सीएम कैप्टन किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं चाहते. सूत्रों के मुताबिक़ बार बार दिल्ली बुलाकर कमेटी के सामने हाजरी करवाने से कैप्टन काफी नाराज़ हैं और अगर जल्दी हीं कोई फैसला नहीं हुआ और कैप्टन अमरिन्दर सिंह को ऐसे हीं बार बार दिल्ली तलब करके अपमनित किया गया तो पंजाब में नए राजनीतिक समीकरण भी हो सकते हैं. यानी कैप्टन नई पार्टी भी बना सकते हैं.


इस बीच सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिन्दर सिंह नवजोत सिद्धू के मीडिया को दिए बयानों से भी काफी आहत हैं और कमेटी के सामने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज़ करा सकते हैं. अब कांग्रेस नेतृत्व के सामने भी चुनौती बड़ी है.


सिद्धू पर डोरे डाल रही है AAP


राहुल गांधी के करीबी सूत्रों के मुताबिक़ राहुल कैप्टन और अमरिन्दर दोनों को साथ बिठाकर बीच का रास्ता निकाल पंजाब चुनाव में उतरना चाहते हैं, लेकिन दोनों इस बार अपने अपने रूख में नर्मी के मूड में नज़र नहीं आ रहे. एक तरफ नवजोत सिंह सिद्धू पर आम आदमी पार्टी डोरे डाल रही है तो दूसरी तरफ कैप्टन अमरिन्दर सिंह के करीबी सूत्र कह रहे कि इस बार कैप्टन अलग रास्ता भी इख्तयार कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


J&K: पीएम मोदी के बैठक से पहले हलचल तेज, फारुक के घर आज गुपकार का मंथन, जम्मू में बीजेपी की बैठक


Petrol Diesel Price: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत