Punjab Congress Crisis Live: कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, नए सीएम का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा गया
Punjab Congress Crisis Live: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वे फिलहाल कांग्रेस में हैं. पंजाब से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
कांग्रेस के पर्यवेक्षक चंडीगढ़ में रहेंगे और पंजाब के अगले मुख्यमंत्री को आज रात/कल सुबह तक अंतिम रूप दिया जाएगा. इस पद के लिए सुनील जाखड़ फ्रंट रनर हैं. उनके अलावा अंबिका सोनी और विजय इंदर सिंगला भी रेस में हैं. लेकिन कांग्रेस उनके (नए सीएम) नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. सूत्रों ने इस बात की जानकारी की.
चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. नए सीएम का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा गया है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में दो प्रस्ताव पास हुए. दोनों प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में अच्छे से सरकार चलाई.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, “कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दी है, इसकी पटकथा तो उसी दिन लिख दी गई थी जिस दिन नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए थे. क्योंकि जहं-जहं पांव पड़े संतन के तहं-तहं बंटाधार.”
इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम उन्हें मंजूर नहीं है. कैप्टन ने कहा कि सिद्धू में सरकार चलाने की क्षमता नहीं है. वे एक मंत्रालय तक चला नहीं पाए. सिद्धू बहुत बड़ी मुसीबत हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के नए सीएम के लिए सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष रहे. लोकसभा उपचुनाव 2017 में गुरदासपुर से सांसद बने. अबोहर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गए. वे पूर्व लोकसभा स्पीकर बलराम जाखड़ के बेटे हैं. उनकी गिनती पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है.
देखें लाइव टीवी
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस पर भरोसा हो उसे कांग्रेस अध्यक्षा मुख्यमंत्री बनाएं. सरकार चलाने को लेकर मेरे ऊपर संदेह किया गया. मेरा अपमान किया गया. मैं अभी कांग्रेस पार्टी में हूं. सुबह मैंने कांग्रेस अध्यक्षा को इस्तीफे की जानकारी दी. मेरे रास्ते खुले हैं, सभी विकल्पों पर विचार करूंगा. समर्थकों से बात कर आगे का फैसला लूंगा.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. वे पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
60 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ने की धमकी दी थी. इन्होंने अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग की थी. इन विधायकों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की धमकी दी थी. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले शाम साढ़े चार बजे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, उनके मीडिया सलाहकार ने दी जानकारी.
देखें लाइव टीवी
साढ़े चार बजे सीएम पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह इस्तीफा दे देंगे. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सीएम पद से इस्तीफा देने के साथ ही वो कांग्रेस से भी इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें कि पांच बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होनी है.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके खेमे के पार्टी विधायकों की चंडीगढ़ में उनके आधिकारिक आवास पर बैठक चल रही है.
पंजाब कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय पहुंचे.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने वफादार पार्टी विधायकों के साथ बैठक के लिए चंडीगढ़ में अपने आधिकारिक आवास पहुंचे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद और कांग्रेस से इस्तीफा देने की खबरों के बीच कैप्टन के प्रेस सेक्रेटरी विमल सुंबली ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- "अगर कोई आपको धोखा देकर आश्चर्यचकित करता है, तो आपको अधिकार है कि आप भी उसे शॉक दो सही जवाब देकर"
बड़ी खबर मिल रही है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज सीएम पद से इस्तीफा देने के साथ साथ कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे सकते हैं. फिलहाल अमरिंदर सिंह अपने परिवार के साथ हैं. अभी सीएम अपने चंडीगढ़ के सरकारी आवास पर हैं. इस बीच कैप्टन के आवास पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्ममोहिन्दरा उनसे मिलने पहुंचे हैं.
बैठक से पहले बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से सीएम पद छोड़ने के लिए कहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के साथ आज आलाकमान के नियुक्त दो पर्यवेक्षक भी बैठक में मौजदू रहेंगे.
सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले नाराज़ अमरिंदर सिंह ने फोन पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी बातचीत है. सीएम अमरिंदर ने बिना रायशुमारी के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने को अपमानजनक बताया है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर पंजाब कांग्रेस महासचिव परगट सिंह ने कहा है कि पार्टी में कोई कलह नहीं है. आज पार्टी की पॉलिसी पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है. वहीं, विधायक राज कुमार वेरका ने कहा है कि बैठक में आलाकमान का लिया गया फैसला सबको मान्य होगा.
कई विधायकों को लगता है कि कैप्टन सरकार 2017 में जनता से किए सैंकड़ों वायदे पूरे नहीं कर पाई, इसलिए लोग नाराज हैं और कांग्रेस की हालत पतली है. लेकिन सवाल ये कि क्या चुनाव से ठीक पहले कैप्टन को साइड लाइन करने से एंटी इन्कमबेंसी खत्म हो जाएगी?
खबर है कि पिछले हफ्ते इन्ही मंत्रियों से सलाह कर कई विधायकों ने विधायक दल की मीटिंग बुलाने के लिए हाईकमान को लिखना शुरू कर दिया. विधायक सुरजीत धीमान ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस 2022 का चुनाव कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व में लड़ी तो वो चुनाव ही नहीं लड़ेंगे.
कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने को कहा गया है. सियासी गलियारों में इसे कैप्टन की अग्निपरीक्षा कहा जा रहा है.
बैकग्राउंड
Punjab Congress Crisis Live: आज पंजाब कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने को कहा गया है. सियासी गलियारों में इसे कैप्टन की अग्निपरीक्षा कहा जा रहा है. खबर है कि कांग्रेस आलाकमान ने सीएम अमरिंदर सिंह से मुख्यमंत्री पद छोड़ने को कहा है. पंजाब की राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
आज हो सकता है अमरिंदर के भविष्य पर फैसला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के साथ आज आलाकमान के नियुक्त दो पर्यवेक्षक भी बैठक में मौजदू रहेंगे. माना जा रहा है कि आज की कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये फैसला हो जाएगा कि अमरिंदर चुनाव तक पंजाब के सीएम बने रहेंगे या नहीं. इससे पहले हरीश रावत ने कहा था कि आगामी चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा. कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चंडीगढ़ में कांग्रेस भवन पहुंचे.
सुनील जाखड़ के एक ट्वीट से मची खलबली
वहीं, कांग्रेस विधायकों की बैठक से पहले अब प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने एक ट्वीट से खलबली मचा दी है. सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया है, ‘’राहुल गांधी ने बेहद उलझी हुई गुत्थी के पंजाबी संस्करण के समाधान का रास्ता निकाल लिया है. आश्चर्यजनक ढंग से नेतृत्व के इस साहसिक फैसले से न सिर्फ पंजाब कांग्रेस के झगड़े को खत्म किया गया है, बल्कि इससे कार्यकर्ता भी खुश हो गए हैं. इसने अकालियों की बुनियाद हिला दी है’’
यह भी पढ़ें-
Punjab Crises: कांग्रेस आलाकमान का सीएम अमरिंदर सिंह को इशारा, सीएम पद छोड़ने के लिए कहा- सूत्र
आने वाले दिनों में डेली 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जाने की उम्मीद, देश को इसी गति की जरूरत- राहुल गांधी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -