पंजाब कांग्रेस को लेकर कल एलान संभव, कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करने चंडीगढ़ जाएंगे हरीश रावत
सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने पार्टी संगठन में सिद्धू को महत्वपूर्ण भूमिका दिए जाने का विरोध किया है, हालांकि रावत ने ऐसी खबरों को खारिज किया है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में पिछले काफी दिनों से घमासान देखने को मिल रहा है. इस बीच पंजाब कांग्रेस में मचे बवाल को खत्म करने की कोशिशों के बीच पार्टी के प्रदेश इकाई प्रभारी महासचिव हरीश रावत कल चंडीगढ़ जाएंगे. इस दौरान हरीश रावत पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कल पंजाब कांग्रेस को लेकर फैसले का एलान किया जा सकता है.
वहीं कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह के बीच राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब पार्टी की पंजाब इकाई में संगठनात्मक बदलाव और इसमें सिद्धू को महत्वपूर्ण भूमिका देने की चर्चा है.
Amid efforts to end the infighting in Punjab Congress, the party's General Secretary In-charge of the state unit, Harish Rawat to visit Chandigarh tomorrow, to meet CM Captain Amarinder Singh
— ANI (@ANI) July 16, 2021
(File photo) pic.twitter.com/YRu7K5DXoM
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी इस बैठक में मौजूद थे. बैठक के बाद रावत ने कहा कि सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है और जब फैसला हो जाएगा तब वह मीडिया के साथ इसे साझा करेंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा रहा है तो रावत ने कहा, ‘यह किसने कहा है?’ उन्होंने कहा, ‘मैं यहां पंजाब को लेकर अपनी रिपोर्ट सोनिया जी को सौंपने आया था. जब फैसला हो जाएगा तो इस बारे में आपको सूचित करूंगा.’
सूत्रों का कहना है कि रावत अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर सकते हैं ताकि उन्हें मनाया जा सके और सुलह के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा सके. सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने पार्टी संगठन में सिद्धू को महत्वपूर्ण भूमिका दिए जाने का विरोध किया है, हालांकि रावत ने ऐसी खबरों को खारिज किया है.
यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस कलह: हरीश रावत ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर दिया ये बयान