नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और पंजाब सरकार के मंत्रियों सुखजिंदर रंधावा और सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने सोमवार को संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से लापता लोगों के बारे में पता लगाने का अनुरोध किया.
पंजाब के नेताओं और विधायक राज कुमार छब्बेवाल ने भी घटना से लापता उन युवाओं को लेकर चिंता जताई जिन्हें दिल्ली पुलिस ने निरुद्ध किया था. उन्होंने इनकी जल्द रिहा करने की मांग की. पंजाब से राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दुल्लो ने भी गृह मंत्री शाह से भेंट करके पंजाब के लापता युवाओं का पता लगाने का अनुरोध किया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
हरकत में कैप्टन सरकार
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो मामले दर्ज किए हैं, उनसे निपटने के लिए पंजाब सरकार के अटॉर्नी जनरल ने दिल्ली में 70 वकील नियुक्त किए हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा कि लापता लोगों के बारे उनके परिजन हेल्पलाइन नम्बर 112 पर सूचना दें.
इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने कहा है पंजाब के अटॉर्नी जनरल अतुल नंदा की हाईकोर्ट बार ने सदस्यता रद्द कर दी है. नंदा हाई कोर्ट में बार का विश्वास खो चुके हैं. सीएम अमरिंदर सिंह अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त करें और किसी दूसरे योग्य वकील को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया जाए.
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य के 120 लोगों की विस्तृत सूची जारी की है, जिन्हें ट्रैक्टर परेड के दौरान दर्ज विभिन्न मामलों में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजाब सरकार के मंत्रियों ने कहा कि वकील गिरफ्तार किए गए व्यक्ति और उनके परिजन से मिलेंगे और बिना फीस लिए उनकी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
मंत्रियों ने कहा कि उन्होंने केन्द्र सरकार से गिरफ्तार लोगों के साथ नरमी से पेश आने की अपील की है. रंधावा ने कहा कि बैठक में शाह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची गह मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं और अगर राज्य सरकार अन्य लापता लोगों की कोई सूची देती है तो केन्द्र उनके बारे में पता लगाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेगा.
कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र और किसान यूनियनों के बीच गतिरोध को लेकर रंधावा ने कहा कि गृहमंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है और इस बारे में किसानों के जवाब का इंतजार है.
शिरोमणि अकाली दल ने बनाया कंट्रोल रूम
शिरोमणि अकाली दल ने दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा साहिब में पंजाब के गिरफ़्तार और लापता लोगों के लिए कंट्रोल रूम सेटअप किया है.