पंजाब से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. बिट्टू ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया, "आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की और पंजाब के मुद्दों पर चर्चा की." 


लुधियाना से लोकसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह के पोते बिट्टू ने प्रधानमंत्री से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि बिट्टू ने इससे पहले पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा था. 


मुलाकात को लेकर अटकलें
भले ही रवनीत सिंह बिट्टू ने इस मुलाकात को पंजाब के मुद्दों से जोड़कर बताया, लेकिन सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. कई लोगों का कहना है कि कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. पंजाब में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के कुछ नेता नाराज हैं और पाला बदल सकते हैं. हालांकि पार्टी की तरफ से किसी भी नेता ने इन कयासों पर मुहर नहीं लगाई है. 


ये भी पढ़ें - 


लोकसभा से पारित हुआ अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल, अमित शाह ने बताया वक्त की ज़रूरत


Jammu Kashmir Attack: फिर दहली घाटी! आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पर किया अटैक, एक दिन में तीसरा हमला