कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू मौजूदा बजट सत्र की शेष अवधि के लिए लोकसभा में पार्टी के नेता की जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योंकि सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और उप नेता गौरव गोगोई असम विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिट्टू को यह जिम्मेदारी सौंपी है. बिट्टू पहले से ही लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक हैं. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल विधानसभा में व्यस्त होंगे. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों का चुनाव 27 मार्च से आरंभ हो रहा है.
सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई भी असम विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. ऐसे में तीन बार के लोकसभा सदस्य बिट्टू संसद के बजट सत्र के शेष अवधि के लिए लोकसभा में कांग्रेस के नेता की जिम्मेदारी संभालेंगे. वह पंजाब के लुधियाना से सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का आरोप- योगेंद्र यादव का खालिस्तानियों से संबंध, पुलिस करे गिरफ्तार