नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में ‘कलह’ पर पार्टी आलाकमान की सबसे बड़ी बैठक खत्म हो गई है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बैठक के बाद सीएम ने कहा कि आलाकमान जो फैसला करेगा वो मंजूर होगा. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “सिद्धू साहेब के बारे में कुछ नहीं जानता.’’


बता दें कि सोनिया गांधी और अमरिंदर सिंह की बैठक से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्षा से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी के साथ सीएम अमरिंदर सिंह की बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि पार्टी आलाकमान पंजाब कांग्रेस की अंदुरूनी कलह दूर करने की कोशिश कर रहा है और विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले पार्टी में फेरबदल की अटकलें हैं.


कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का मुख्यमंत्री के साथ विवाद चल रहा है. वह मुख्यमंत्री पर 2015 में सिख ग्रंथों की बेअदबी और उसके बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी की जांच पूरी होने में कथित देरी जैसे मुद्दों के लेकर हमले कर रहे हैं. इस तरह की अटकलें हैं कि प्रस्तावित फेरबदल में सिद्धू को अहम भूमिका मिल सकती है.


कुछ दिन पहले सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. सिंह 22 जून को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति के समक्ष पेश हुए थे. इस समिति का गठन पंजाब कांग्रेस में अंदुरुनी कलह को खत्म करने के लिए किया गया है.


जेडीयू कोटे से इन चार सांसदों को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह, जानें कौन कौन हैं शामिल