राहुल गांधी ने जालियांवाला बाग पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कल स्वर्ण मंदिर में टेका था माथा
साल 1919 में 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेज हुक्मरान ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं. इस दौरान हजारों लोग मारे गए थे.
![राहुल गांधी ने जालियांवाला बाग पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कल स्वर्ण मंदिर में टेका था माथा Punjab- Congress President Rahul gandhi to attend Jallianwala centenary function today राहुल गांधी ने जालियांवाला बाग पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कल स्वर्ण मंदिर में टेका था माथा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/13013513/rahul-jallia-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमृतसर: आज जलियांवाला बाग की 100वीं बरसी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज जालियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. राहुल गांधी आज सुबह 8 बजे यहां पहुचे थे. इस मौके पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य बड़े नेता मौजूद थे. राहुल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद दो मिनट का मौन भी किया. बता दें कि इसी दिन साल 1919 में ब्रिटिश ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश भारतीय बलों ने निहत्थे, बेगुनाह सैकड़ों भारतीयों को गोलियों से भून दिया था. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
राहुल ने स्वर्ण मंदिर में माथा भी टेका
इससे पहले कल राहुल गांधी ने अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में माथा भी टेका था. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद राहुल गांधी की यह पहली पंजाब यात्रा है. पंजाब में मतदान 19 मई को होना है.
शहीदों की याद में जारी होगा सिक्का और डाक टिकट इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. शहीदों की याद में सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैकैंया नायडू, राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. बीएसएफ की टुकड़ी विशेष तौर पर शहीदों को सलामी देगी.Congress President @RahulGandhi offers prayers at the Golden Temple in Amritsar pic.twitter.com/SnQ2rn2wC5
— Congress (@INCIndia) April 12, 2019
क्या है जलियांवाला बाग की दुखद घटना
देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. वह साल 1919 का 13 अप्रैल का दिन था, जब जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेज हुक्मरान ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं.
जालियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ कर रहा है शहीदों को नमन
पंजाब राज्य के अमृतसर जिले में ऐतिहासिक स्वर्ण मंदिर के नजदीक जलियांवाला बाग नाम के इस बगीचे में अंग्रेजों की गोलीबारी से घबराई बहुत सी औरतें और आदमी अपने बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए कुएं में कूद गईं. निकास का रास्ता संकरा होने के कारण बहुत से लोग भगदड़ में कुचले गए और हजारों लोग गोलियों की चपेट में आए.
एबीपी न्यूज़ का शहीदों को नमन
एबीपी न्यूज़ आजा़दी के दीवानों और भारत मां के सच्चे सपूतों जिन्होंने जालियांवाला में अपने प्राणों की आहुति दे दी उन्हें नमन करता है. उनके सम्मान में श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए एबीपी न्यूज़ ने पंजाब के पटियाला समेत अन्य शहरों मेंनुक्कड़ नाटक, शपथ समारोह, टॉर्च रिले और रोड शो का आयोजन किया.
यह भी पढ़ें-
देश को रखे आगे: आपके चैनल ABP न्यूज़ को गोवाफेस्ट-2019 में मिला ABBY’s ‘बेस्ट चैनल प्रोमो’ अवॉर्ड
मुस्लिमों को धमकी वाले मेनका गांधी के बयान पर EC ने लिया संज्ञान, कारण बताओ नोटिस जारी
बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या में राजनीतिक षडयंत्र की बू आ रही है- अमित शाह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)