चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा बंकर में मारे गये हिज़बुल कमांडर रियाज़ नायकू का पंजाब कनेक्शन सामने आया है. हिज़बुल कमांडर रियाज़ ने अपने साथी हिलाल अहमद को पैसा लेने अमृतसर भेजा था. हिलाल ट्रक से पंजाब आया और 25 अप्रैल को हिलाल अमृतसर मेट्रो मॉल के पास पकड़ा गया. हिलाल से 29 लाख रुपए बरामद हुए थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पैसा इसे अमृतसर के बिक्रम और मनिंदर ने दिए थे.
पुलिस के मुताबिक़ ये दोनो पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों के स्मग्लर हैं. बिक्रम और मनिंदर को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. दोनो से 32 लाख रुपए नक़द और एक किलो हेरोईन बरामद हुई है. केंद्र सरकार ने हिज़बुल मुजाहिदीन के इंटरस्टेट नेट्वर्क को देखते हुए केस की जांच NIA को सौंप दी है. हिज़बुल का पंजाब बॉर्डर से पाकिस्तान स्मग्लरों का नेट्वर्क भी बेनक़ाब हुआ है.
कश्मीर घाटी में 6 मई को सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली जब हिजबुल मुजाहिदीन के जम्मू कश्मीर के प्रमुख रियाज़ नायकू को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. एनकाउंटर के 24 घंटे के बाद अब इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी सामने आई है. जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार रियाज नायकू पिछले कई सालों से सुरक्षा बलों के रडार पर था लेकिन उसने पूरे दक्षिण कश्मीर में ऐसा जाल बिछा रखा था कि हर बार साफ़ बच निकल जाता था.
आठ साल लंबे आतंक के सफर का हुआ अंत
बुधवार सुबह नौ बजे मुठभेड़ शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक दोनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, लेकिन तब तक मुठभेड़ में तीन मकान नष्ट हो गए. मुठभेड़ के दौरान रियाज नायकू एक मकान से दूसरे मकान में भागने में कामयाब भी रहा, लेकिन सुरक्षा बलों ने मकान को IED के विस्फोट से उड़ा दिया और इस के साथ ही रियाज़ नायकू का 8 साल लंबा आतंक के सफर का अंत हुआ.
Covid19: कोरोना से निपटने में कितना कारगर है आयुर्वेद, पता लगाने के लिए जल्द होगा क्लीनिकल ट्रायल
Covid 19: पांच दिन का नवजात कोरोना पॉजिटिव , ग्रेटर नोएडा के GIMS में चल रहा है इलाज