Punjab Crime: लिव-इन-रिलेशन में एक और कत्ल, प्यार में पागल भांजे ने मामी की दिन दहाड़े कर दी हत्या
Punjab Crime: लिव-इन-रिलेशन में रह रहे मामी और भांजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, भांजे ने दिन दहाड़े मामी की गोली मारकर हत्या कर दी.

Punjab Crime: पंजाब के बठिंडा मे एक प्रेमी भांजे ने अपनी मामी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों लिव-इन-रिलेशनसिप में भटिंडा में रहते थे. भांजे का नाम सुखपाल सिंह है जो अपनी मामी से प्यार कर बैठा और मामी-भांजे की प्रेम कहानी आगे बढ़ी तो दोनों घर से भागकर बठिंडा में एक साथ रहने लगे. किसी बात पर हुए विवाद को लेकर भांजे ने मामी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
सुखपाल सिंह ने अपनी प्रेमिका मामी कुलविंदर कौर को दिन दहाड़े गोली मार दी और फरार हो गया. घटना के बाद घायल महिला को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि कुलविंदर को दो गोलियां छाती में लगी थीं, अस्पताल लाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी.
लिव-इन में रह थे मामी और भांजा
लोगों को इस बारे में तब पता चला जब बठिंडा पुलिस ने दिनदिहाडे़ हुए इस कत्ल की वारदात को 24 घंटे में ही सुलझा लिया. पुलिस ने हत्या के बाद फरार सुखपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी मामी के साथ काफी समय से बठिंडा में ही लिव-इन में रह रहा था. शुक्रवार को जब ये दोनों बस स्टैंड पर बैठे थे तो किसी बात को लेकर दोनों में आपसी तकरार हुई और सुखपाल ने कुलविंदर पर गोली चला दी जिससे वो घायल होकर गिर पड़ी.
पुलिस कर रही है मामले की तहकीकात
एसपीएस परमार, आईजी, बठिंडा रेंज, ने जानकारी दी कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कत्ल में जो हथियार इस्तेमाल हुआ है वो भी हासिल कर लिया गया है. आईजी परमार ने बतााया कि आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. मृतका कुलविंदर कौर ने पहले सुखपाल पर रेप का मामला दर्ज कराया था पर बाद में केस वापिस ले लिया था. पुलिस वारदात में इस्तेमाल किए हथियार की जांच कर रही है कि ये हथियार आरोपी के पास कहां से आया?
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल में मिले बॉडी के दो पार्ट, जांच के लिए भेजे गए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

