Punjab Crime: पंजाब में मातम में बदली खुशियां, शादी समारोह में चली गोली से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
पंजाब के मुक्तसर जिले में शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब डीजे पर मनपसंद गाना नहीं बजाने की वजह से एक व्यक्ति ने तैश में आकर गोली चला दी जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
Punjab Gun Crime: पंजाब के मुक्तसर (Muktsar) जिले में शादी समारोह का उल्लास वहां पर गोली चलने की वजह से फीका पड गया. हालत ऐसी बिगड़ी कि गोली से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसको अस्पताल लेकर जाना पड़ा.
मुक्तसर जिले में एक शादी समागम में दुल्हे के पक्ष से आए एक रिश्तदार ने डीजे में उसकी पसंद का गाना नहीं चलाने की वजह से गोली से हवा में फायर कर दिया जिससे उसी समारोह में मौजूद फाइनेंस कंपनी के मालिक गुरलाल संधू को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में उनको अस्पताल लेकर जाया गया है जहां अभी उनका इलाज चल रहा है.
गोली चलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई है.
पंजाब में बढ़ रहा है गनकल्चर
पंजाब में शादी में हुई यह घटना पंजाब में बढ़ रहे गन कल्चर का ही उदाहरण है. पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस गन कल्चर को लेकर काफी सख्त है और इसी वजह से वह राज्य में कई बंदूकों के लाईसेंस को रीवोक भी कर रही है लेकिन बावजूद इसके राज्य में हर दिन इस मामले से जुड़ी कोई न कोई घटना रिपोर्ट की जा रही है.
हथियारों को लेकर क्या है पंजाब सरकार की नई गाइडलाइन?
पंजाब (Punjab) में बढ़ते गन कल्चर को देखते हुए सरकार ने हथियारों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक वहां पर हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन वर्जित कर दिया गया है. आने वाले दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी.
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-93 में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके में मची भगदड़