Punjab Violence: पंजाब के पटियाला में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद तनाव का माहौल बरकरार है. शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पटियाला की पूरी रात कर्फ्यू में गुजरी. वहीं हिंसा के विरोध में आज हिंदूवादी संगठनों ने पटियाला बंद बुलाया है. इसके लिए कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. हिंदू संगठनों का दावा है कि खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने की वजह से बवाल हुआ. हालात बिगड़े तो पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. ये हिंसक झड़प पटियाला में काली देवी मंदिर के पास खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई. जानकारी के मुताबिक मार्च निकालने के विवाद में दो गुटों झगड़ा हुआ था. दोनों गुटों में तलवारें चलीं, पत्थरबाजी हुई. इस झड़प में कई लोग घायल हुए. इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चिंता जताई है. उन्होंने इसे बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.
पटियाला में हिंसक झड़प के बाद सियासत तेज
पटियाला हिंसा पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि झगड़ा शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं में हुआ था. आम आदमी पार्टी का दावा है पटियाला की हिंसा में बीजेपी युवा मोर्चा शामिल था. बीजेपी नेता वरुण जिंदल की तलवार लहराती तस्वीर जारी की. AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पटियाला में हिंसक झड़प दो गुटों के बीच नहीं बल्कि दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच थी. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार की नाकामी बताया. हिंसक झड़प के बाद पटियाला में सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया. पुलिस ने शिवसेना नेता हरीश सिंगला को हिरासत में लिया. वही, पटियाला में 'खालिस्तानी विरोधी मार्च' बुलाने वाले हरीश सिंगला को शिवसेना ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
SSP और IG पर गिर सकती है गाज
पटियाला हिंसा के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान सख्त दिख रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हालात पर नजर है. किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं देंगे. पटियाला के SSP और IG पर गाज गिर सकती है. दोनों अधिकारियों को हटाया जा सकता है. CM भगवंत मान ने कानून व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. अल्पसंख्यक आयोग ने पटियाला हिंसा पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने पटियाला की घटना पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की है.
ये भी पढ़ें:
Patiala Violence: शिवसेना नेता की बर्खास्तगी के बाद गिरफ्तारी, पटियाला में कर्फ्यू | 10 बड़ी बातें