PM Narendra Modi security breach:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के काफ़िले का पंजाब में एक हाईवे पर करीब 15 मिनट तक रुके रहना सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक माना जा रहा है. इस मामले में पंजाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी विरोध देखा जा रहा है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता देखा गया है. जिसमें पंजाब की कांग्रेस सरकार के एक शीर्ष मंत्री को सड़क पर विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच घिरे होने पर पीएम मोदी के नाम का जाप करते हुए देखा गया है.


दरअसल पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फंसने के कारण सुरक्षा में सेंध लगने को लेकर तीखा राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. इस बीच पंजाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच अमृतसर जा रहे पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी की कार को रोक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता काफी आक्रामक नजर आए और उन्हें 'जय श्री राम' के नारे लगाते देखा गया.






पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी खुद को बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच घिरा पाकर काफी परेशान नजर आए. वहीं वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें अपनी कार से बाहर निकल 'मोदी जिन्दाबाद' के नारे लगाते देखा गया. जिसके बाद ही बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हो सका और उन्होंने ओपी सोनी को वहां से जाने का रास्ता दिया.


इसे भी पढ़ेंः
PM Security Breach: क्या है SPG एक्ट? किन-किन लोगों को सुरक्षा देती है देश की सबसे एलीट फोर्स


फिलहाल फरवरी-मार्च में पंजाब चुनाव से पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पंजाब सरकार जहां इस मामले में प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ नहीं होने के कारण बताकर प्रधानमंत्री के वापस लौटने की बात कर रही है तो वहीं केंद्र और सत्तारूढ़ बीजेपी ने पंजाब सरकार पर पीएम मोदी की जान को खतरे में डालने का आरोप लगाया है.



इसे भी पढ़ेंः
PM Modi की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर IB ने दिया आदेश, इन पॉइंट्स की तहकीकात करेगी जांच एजेंसी