Punjab: तरनतारन में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, DGP गौरव यादव बोले- अटैक में पाकिस्तान का हाथ
Taran Taran News: इससे पहले मोहाली के सेक्टर-77 में आरपीजी पर भी अटैक किया गया था. उसके बाद अब ये बड़ा हमला हुआ है.
Rocket Launcher Attack: पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने पर हुए रॉकेट लॉन्चर से हुए हमले में खालिस्तानी आतंकी समूह का हाथ है. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है. पुलिस ने भी इस हमले की जांच शुरू कर दी है. पंजाब के डीजीपी ने इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया, "हम इसकी टेक्नीकली और फोरेंसिकली जांच कर रहे हैं. सीन ऑफ क्राइम से सबूत एकत्र कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि इस मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है.
DGP ने पाकिस्तान पर जताया शक
डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया को बताया, "शुक्रवार (09 दिसंबर) रात 11.22 बजे हाइवे की तरफ से पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है. इस्तेमाल किया गया हथियार मिलिट्री ग्रेड का है." उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि इस RPG अटैक में पाकिस्तान का हाथ है. पाकिस्तान से हथियार भेजे गए हैं. दुश्मन देश रॉकेट का इस्तेमाल कर रहा है."
गुनगहार को गिरफ्तार करने का वादा
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, "ये हमला पडोसी देश पाकिस्तान की तरफ से हो सकता है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में करीब 200 ड्रोन सरहद पार से आए हैं. बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने बहुत सारे ड्रोन पकडे हैं. हथियारों व नशे की तस्करी पर भी बड़ी लगाम लगाई है. हो सकता है कि इस वारदात के पीछे भी पड़ोसी देश का हाथ हो. पंजाब डीजीपी ने कहा, "इस हमले के पीछे जो कोई भी हो और वो दुनिया में चाहे किसी भी कोने मे बैठा हो, हमारी पुलिस उसे गिरफ्तार करके लाएगी."
मोहाली में भी हुआ था ऐसा हमला
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, "इस साल 9 मई को मोहाली में पुलिस के इंटेलीजेंस ऑफिस पर भी इसी प्रकार का हमला हुआ था. उस हमले मे भी RPG का इसतेमाल किया गया था." डीजीपी ने कहा, "दोनो हमलों में कोई समानता है या नहीं, इसकी जांच भी की रही है." डीजीपी ने दावा किया कि देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले में पंजाब में कम अपराध हो रहा है. इस दौरान उन्होंने गोल्डी बराड के मामले में कोई बात नहीं की.
खालिस्तानी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी
घटना के वक्त थाने में एसएचओ समेत कुल 9 पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ताजा जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने थाने पर रॉकेट से किए गए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली है. आतंकी समूह ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में इस तरह के कई हमले करेगा.
ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: NIA ने 4 वांटेड आतंकियों के फिर से लगाए पोस्टर, 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित