Harjot Bains to Marry with IPS Officer Jyoti Yadav: पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Bains) जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. पंजाब कैडर की 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी डॉक्टर ज्योति यादव (IPS Officer Jyoti Yadav) के साथ उनकी शादी होने वाली है. हरजोत बैंस पंजाब की आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरजोत बैंस अपने पैतृक स्थान आनंदपुर साहिब में ही शादी करेंगे. ज्योति यादव वर्तमान में मानसा में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि इसी महीने 25-26 मार्च को हरजोत बैंस और ज्योति यादव की शादी हो सकती है. शादी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
माना जा रहा है कि हरजोत बैंस की शादी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई दिग्गज शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य पार्टियों की राजनीति हस्तियां भी उनके शादी समारोह में शिरकत कर सकती हैं.
सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की मुहिम चला रहे बैंस
बता दें कि पंजाब के शिक्षा मंत्री अपनी सरकार की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की विशेष मुहिम चला रहे हैं. एक ताजा ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि विशेष अभियान के तहत एक दिन में (10 मार्च को) एक लाख बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया. इनमें से कई बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है.
आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव (Image Courtesy: Instagram/ips_jyotisinghnuniwaal)
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं बैंस और ज्योति यादव
हरजोत बैंस और आईपीएस अधिकारी दोनों ही सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. हरजोत सिंह के इंस्टाग्राम पर 71 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो ट्विटर पर उन्हें 76 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, मानसा एसपी ज्योति यादव को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 68 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जनवरी की एक पोस्ट में उन्होंने अपने प्रमोशन का जिक्र किया था. इसकी उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की थी.