पंजाब चुनाव: आज एक मंच पर नज़र आएंगे सिद्धू-अमरिंदर, बाजवा बोले- सिद्धू CM उम्मीदवार नहीं
अमृतसर: पंजाब के चुनाव में आज एक दिलचस्प तस्वीर दिखने वाली है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद आज पहली बार नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह एक साथ मंच पर नजर आएंगे. आज अमृतसर में दोनों एक साथ रोड शो करने वाले हैं.
जब राहुल गांधी ने सिद्धू को शामिल कराया तो वहां कैप्टन साहब मौजूद नहीं थे. ना ही तब और न ही उस वक्त जब शामिल होने के बाद सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सवाल उठना लाजमी था कि कैप्टन साहब कहां हैं?
राहुल से सिद्धू की क्या डील हुई?
अब इसी सवाल को आगे बढ़ाते हैं. जब सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए तो इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कांग्रेस में शामिल होने से पहले राहुल गांधी से उनकी डील हुई है. ये डील क्या हुई इसका खुलासा नहीं हुआ.
4 दिन पहले आने वाला सीएम नहीं- बाजवा
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बड़े नेता प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में सीएम उम्मीदवार नहीं हैं. बाजवा से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह कह चुके हैं कि सिद्धू से डिप्टी सीएम के लिए बात नहीं हुई. मतलब न सीएम और न डिप्टी सीएम. अब सवाल ये कि फिर सिद्धू क्या करेंगे. फिलहाल सिद्धू डील की बात नहीं खोल रहे.
सिद्धू भले त्याग की तस्वीर पेश कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह के कांग्रेस के नेताओं के बयान आ रहे हैं वो बता रहे हैं कि कांग्रेस में सिद्धू की पारी इतनी आसान नहीं होने वाली. क्योंकि, भविष्यवाणी अमरिंदर सिंह के सीएम उम्मीदवार बनाए जाने की हो रही है.
पहली बार सिद्धू, अमरिंदर साथ दिखेंगे
कांग्रेस में सिद्धू को क्या मिलेगा इस बहस के बीच आज सब कुछ अच्छा दिखाने की कोशिश होगी. कांग्रेस में शामिल होने के बाद आज पहली बार सिद्धू और अमरिंदर एक साथ नजर आएंगे. अमृतसर में दोनों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और रोड शो भी होगा.