Farm Laws To Be Repealed: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि सही आंदोलन हमेशा सफल हुए हैं. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''आंदोलन के दौरान 700 लोगों की जान चली गई. यही बात हमने संसद में पीएम मोदी से कही. हमने कहा था कि आपने जो काले कानून बनाया है इसे किसान नहीं मानते हैं, आप कानून नहीं लाइए. हमने जो बात कही थी, वही सच हुई.''
जब उनसे पूछा गया कि अकाली दल बीजेपी के साथ गठबंधन करेगा? तो उन्होंने कहा, 'नहीं'. बादल ने कहा कि बसपा के साथ गठबंधन है और रहेगा.
बादल ने इससे पहले ट्वीट किया, ‘‘तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का तहेदिल से स्वागत करते हैं. अकाली दल विशेष रूप से शुक्रगुजार है क्योंकि गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व को इस घोषणा के लिए चुना गया. मुझे उम्मीद है कि यह फैसला देश को जोड़ेगा जिसने प्रदर्शन के कारण बहुत अवरोध देखे हैं.’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘काश प्रधानमंत्री तभी यह फैसला ले लेते जब अकाली दल ने कानूनों को लागू किये जाते समय यह विषय उठाया था. तब काफी कुछ अलग होता. अब मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि किसानों के खिलाफ मामले वापस लिये जाएं और आगे बढ़ा जाए.’’
बता दें कि कृषि कानूनों पर गतिरोध ने बीजेपी के सबसे पुराने और सबसे करीबी सहयोगी अकाली दल को उसके खिलाफ कर दिया. पिछले साल बिल पर चर्चा के दौरान सुखबीर सिंह बादल ने संसद के पटल से घोषणा की कि उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल केंद्र द्वारा संसद में पारित कराने के लिए रखे गए कृषि विधेयकों के विरोध में इस्तीफा दे देंगी
इसके तुरंत बाद तत्कालीन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसमिरत ने कानूनों के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
मास्टरस्ट्रोक या मजबूरी? 358 दिन बाद किन वजहों से मोदी सरकार ने Farm Laws को लिया वापस