Punjab Election 2022: 'कोरोना स्टंट कर तारीख को आगे बढ़ाने में लगी है AAP और BJP', पंजाब चुनाव पर बोले सीएम चन्नी
Punjab Election: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंगलवार को पंजाब सरकार (Punjab Government) ने भी कई सख्त पाबंदियों का ऐलान किया है.
Punjab Election 2022: पंजाब में एक तरफ जहां सारी पार्टियां जनता को अपने खेमें में लाने की कोशिश में लगी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलो ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है. इस बीच सीएम चन्नी ने प्रदेश में कोरोना के बढ़े मामले पर कहा है कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी कोरोना को लेकर पंजाब में स्टंट खेल रही हैं इसलिए ही इन्होंने दिल्ली में कोरोना को लेकर नियम लागू कर दिए हैं.
उन्होनें कहा कि यह पंजाब में चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसलिए यह सब कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस आने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है.
बता दें कि देश में कोरोना (Covid-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. दरअसल बुधवार को देशभर में कोविड के आए नए मामलों में 44 फीसदी का उछाल देखा गया है. वहीं कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंगलवार को पंजाब सरकार (Punjab Government) ने भी कई सख्त पाबंदियों का ऐलान भी किया है. नए ऐलान के मुताबिक पंजाब सरकार ने 15 जनवरी से पब्लिक प्लेसेज पर जाने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) को अनिवार्य कर दिया है.
टीकाकरण है जरूरी
पंजाब सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 15 जनवरी से किसी भी सार्वजनिक जगह जैसे मंजी, ग्रेन मार्केट,धार्मिक स्थल, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, हाट, लोकल मार्केट और अन्य ऐसे संबंधित स्थानों पर सिर्फ वैक्सीनेट लोगों को ही जाने के अनुमति होगी. हालांकि उन्होंने अपने नए गाइडलाइन में पॉलिटिकल रैलियों के लेकर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई है. बता दें कि पंजाब में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: