Punjab Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने मुख्यमंत्री चन्नी को दी चुनौती, कहा- धुरी से मेरे खिलाफ लड़ें चुनाव
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज यानी शनिवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज यानी शनिवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका. आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद मान पहली बार अमृतसर में थे. भगवंत मान ने कहा कि वे आज भगवान को धन्यवाद देने आए हैं. मान धुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief minister Charanjit Singh Channi) को यहां से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी.
राज्य में AAP की सरकार बनेगी- भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री चमकौर साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि चमकौर साहिब आरक्षित सीट है, जबकि मुख्यमंत्री को धुरी से चुनाव लड़ना चाहिए. मान ने कहा कि पंजाब को पंजाब से पानी मिलना चाहिए, क्योंकि पंजाब में पहले से ही पानी की कमी है और मालवा में स्थिति और भी गंभीर है. मान ने कहा कि लोगों के प्यार से साफ है कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. दरबार साहिब के अलावा भगवंत मान ने राम तीरथ और दुर्गियाना मंदिर में भी मत्था टेका.
सीएम चन्नी धुरी से आकर विधानसभा चुनाव लड़ें- मान
भगवंत मान ने कहा, "मैं चन्नी साहब के चुनाव लड़ने की चुनौती स्वीकार करता हूं. सीएम चन्नी धुरी से आकर विधानसभा चुनाव लड़ें. चमकौर साहिब रिजर्व सीट है, इसलिए मैं वहां से चुनाव नहीं लड़ सकता. चन्नी साहब धुरी विधानसभा से लड़ सकते हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं."
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पंजाब की 117 सीटों में से 112 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. हालांकि, सीएम उम्मीदवार बनाए जाने से पहले तक यह साफ नहीं था कि भगवंत मान विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें-