Punjab Election 2022: पंजाब में AAP को झटका, सिद्धू की मौजूदगी में रायकोट के विधायक कांग्रेस में हुए शामिल
Jagtar Singh Jagga Joins Congress: रायकोट से आप के विधायक जगतार ज़ग्गा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
![Punjab Election 2022: पंजाब में AAP को झटका, सिद्धू की मौजूदगी में रायकोट के विधायक कांग्रेस में हुए शामिल Punjab Election 2022: AAP MLA Jagtar Singh Jagga Joins Congress ANN Punjab Election 2022: पंजाब में AAP को झटका, सिद्धू की मौजूदगी में रायकोट के विधायक कांग्रेस में हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/82fef79b26aa4e1d037eda116fd4c8f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP MLA Joins Congress: पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. रायकोट से आप के विधायक जगतार ज़ग्गा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया. आप के आधा दर्जन से ज़्यादा विधायक पार्टी बदल चुके हैं. दो हफ़्ते पहले ही भटिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की विधायक रूपिंदर कौर रूबी कांग्रेस में शामिल हुई थीं.
इस महीने की शुरुआत में पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान जग्गा सदन में सत्ता पक्ष के साथ आ गए थे, जिससे यह अटकलें शुरू हो गई थीं कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे. उन्होने चन्नी को 'आम आदमी' बताया था.
बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है. इस चुनाव में उसका मुकाबल खास तौर पर सत्तारूढ़ कांग्रेस, अकाली दल, बीजेपी और अमरिंदर सिंह की पार्टी से होगा. इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं. केजरीवाल लोकलुभावन वायदे भी कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के लिए लगातार कैंपेन चला रही है.
सोमवार को पंजाब के दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि अगर आप सत्ता में आती है तो उसकी सरकार राज्य की प्रत्येक महिला के खाते में 1,000 रुपये प्रति माह डालेगी और उन्होंने इसे “दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण” कार्यक्रम करार दिया.
किसान संगठनों के एलान के बाद दिल्ली की सीमा पर लगने लगे हैं बैरिकेड, बढ़ाई गई पुलिस की तैनाती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)