Punjab Election 2022: कांग्रेस ने बनाई समितियां, अंबिका सोनी, सुनील जाखड़ और बाजवा को मिली ये जिम्मेदारी
Punjab News: कांग्रेस ने पंजाब चुनाव में वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को समन्वय समिति का चेयरमैन बनाया है. सुनील जाखड़ को प्रचार समिति की जिम्मेदारी दी गई है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमेटी की घोषणा कर दी है. वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को समन्वय समिति, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को प्रचार समिति और सांसद प्रताप सिंह बाजवा को घोषणापत्र समिति का चेयरमैन बनाया गया है. कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेदारी अजय माकन को दी गई है. वहीं चंदन यादव और कृष्णा अलावरु इसके सदस्य होंगे.
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने तीन दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इससे पहले एक दिसंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिद्धू और सुनील जाखड़ ने राहुल गांधी के साथ बैठक की थी. तब सूत्रों ने बताया था कि राज्य के नेताओं के साथ पंजाब के लिए चुनाव संबंधी समितियों के गठन पर भी चर्चा की.
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे. इस चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को आम आदमी पार्टी (आप), अकाली दल, बीजेपी और अमरिंदर सिंह की नई पार्टी कड़ी चुनौती देती दिख रही है. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से नाराज होकर हाल ही में नई पार्टी की घोषणा की है. उन्होंने आज ही कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढींडसा के दल के साथ, राज्य में अगली सरकार बनाएगी. अमरिंदर सिंह को सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी.