Priyanka Gandhi Exclusive Interview: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जोर-शोर से विधानसभा चुनाव-2022 (Assembly Election 2022) के लिए पार्टी का प्रचार कर रही हैं. वह पंजाब (Punjab) से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तक पार्टी का मोर्चा संभाली हुई हैं. प्रियंका मंगलवार को पंजाब के रोपड़ पहुंचीं और जनता से वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को बड़े मियां-छोटे मियां बताया. 


प्रधानमंत्री द्वारा रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा प्रियंका ने कहा कि सबसे बड़ा रिमोट कंट्रोल खुद मोदी चलाते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब पंजाबियों का है. यहीं से सरकार चलनी चाहिए. आप, बीजेपी की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलेगी. 


'एक ही बिसात पर खेलने वाले हैं मोदी-केजरीवाल'


प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी-केजरीवाल एक ही बिसात पर खेलने वाले हैं. दोनों बड़े मियां-छोटे मियां जैसे हैं. नई सरकार सिर्फ चरणजीत सिंह चन्नी दे सकते हैं. उन्होंने लोगों के लिए कई फैसले किए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी बोलते हैं. चुनाव में विकास की बात होनी चाहिए. लोग महंगाई से मर रहे हैं और नेता भटकाने वाली बातें कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश मे सबसे बड़ा रिमोट कंट्रोल मोदी इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने चार-चार मुख्यमंत्री बदल दिए. जो खुद करते हैं उसका इल्जाम किसी और पर लगाते हैं.



बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. ये चुनाव शिरोमणि अकाली दल- बसपा गठबंधन, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी  और कांग्रेस के बीच है. लड़ाई दिलचस्प है. देखना होगा इनमें से कौन बाजी मारता है.  


ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Case: चार महीने बाद जेल से बाहर आए आशीष मिश्रा, पिछले हफ्ते मिली थी ज़मानत


Punjab Election 2022: चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ने वाले Ashwani Kumar ने उठाए कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल, AAP को लेकर किया ये दावा