Punjab Election: Punjab में चुनाव आयोग ने इन अधिकारियों का किया तबादला, जानें- किसे क्या रोल दिया
Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव आयोग (EC) ने इन अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया है. ऐसे में जानें किस अधिकारी को क्या रोल दिया है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा (Punjab Election) चुनाव के एलान के बाद सूबे में सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बीच भारत निर्वाचन आयोग (Election commission) ने चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पंजाब (Punjab) में दो डिप्टी कमिशनरों-कम -जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओज़) और आठ सीनियर पुलिस कप्तानों (एसएसपीज) के तबादले कर दिए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) डॉ. एस करुणा राजू (Karuna Raju) ने बताया कि चुनाव आयोग ने गिरीश दियालन को डीसी कम डीईओ फिरोजपुर नियुक्त किया है जबकि विनीत कुमार को बठिंडा के नये डीसी कम डीईओ के पद पर तैनात किया गया है.
इसी तरह निर्वाचन आयोग ने हरजीत सिंह को एसएसपी एसएएस नगर, ध्रुमन एच निम्बले को एसएसपी होषियारपुर, पाटिल केतन बालीराम को एसएसपी लुधियाना ग्रामीण, दीपक हिलोरी को एसएसपी अमृतसर ग्रामीण, गुलनीत सिंह खुराना को एसएसपी तरन तारन, अमनीत कौंडल को एसएसपी बठिंडा, संदीप कुमार मलिक को एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब और सरताज सिंह चाहल को एसएसपी फतेहगढ़ साहिब नियुक्त किया गया है.
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को सभी 117 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को ही होगी. पहले यहां 14 फरवरी को वोट डाले जाने थे लेकिन रविदास जयंति को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीख को छह दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया. गौरतलब है कि पंजाब में हुए कई ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिखाई दे रही है. राज्य में शिरोमणी अकाली दल बीएसपी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है तो वहीं बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ रही है.