Amarinder Singh Resignation: कांग्रेस से इस्तीफा देने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का एलान, जानें क्या होगा नाम?
Punjab election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज औपचारिक तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है.
Punjab election 2022: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज औपचारिक तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सात पन्नों का इस्तीफा भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने नई पार्टी का एलान किया. कैप्टन की पार्टी का नाम 'पंजाब लोक कांग्रेस' होगा.
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से खींचतान के बीच 18 सितंबर को कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने अपमान किया है. जल्दी ही पार्टी छोड़ दूंगा. उन्होंने आगे की रणनीति को लेकर पूछे गए सवालों पर कहा था कि हम दोस्तों और करीबियों से चर्चा के बाद फैसला लेंगे. इसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी.
पूर्व मुख्यमंत्री ने 30 अक्टूबर को कहा, ‘‘मैं जल्द ही अपनी पार्टी गठित करूंगा और किसानों के मुद्दे सुलझने के बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव, 2022 के लिए बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल से अलग हो चुके धड़ों और अन्य के साथ सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत करूंगा.’’
सिंह ने कहा, ‘‘ पंजाब और राज्य के किसानों के हित में मैं एक मजबूत सामूहिक ताकत चाहता हूं.’’ मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कानून पिछले साल सितंबर में बनाए गए थे और प्रदर्शनकारी किसान इन्हें निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को कोर्ट ने 6 नवंबर तक ED की कस्टडी में भेजा