Punjab Election 2022: सीएम केजरीवाल बोले- अगले साल एक अप्रैल के बाद से हम किसी किसान को खुदकुशी नहीं करने देंगे
Punjab Election 2022: आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम अदमी पार्टी ने कमर कस ली है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन के दौरे पर पंजाब पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात की.
Punjab Election 2022: देश में साल 2022 में पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. पंजाब में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी भी सभी 117 सीटों पर लड़ने का मन बना रही है. ऐसे में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं.
पंजाब दौरे पर पहुंचे दिल्ली CM केजरिवाल
पंजाब दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान पंजाब के सह प्रभारी राघव चढ्ढा और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा साथ दिखे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मनसा में किसानों से बातचीत करते दिखाई दिए. उनका कहना है कि 'जब हम किसानों के आत्महत्या करने के बारे में सुनते हैं तो सभी को दुख होता है. आजादी के 70 साल बाद, अगर हमारे किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो यह हमारे लिए शर्म की बात है.'
किसानों से की बातचीत
अरविंद केजरीवाल ने किसानों से बातचीत के दौरान आगे कहा कि 'आज मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि 1 अप्रैल के बाद हम किसी भी किसान को आत्महत्या से मरने नहीं देंगे. हम इसके लिए कुछ भी करेंगे. मैं वादा करता हूं कि हम पंजाब में खेती के बारे में बड़े पैमाने पर योजना बना रहे हैं. एक महीने बाद जब मैं फिर से दौरा करूंगा, तो मैं उस योजना को आपके साथ साझा करूंगा.'
अगले साल पंजाब में होंगे चुनाव
किसानों की आत्महत्या को रोकने को लेकर किए वादे के साथ ही केजरीवाल ने किसानों को उम्मीद दी है कि वह पंजाब में किसानों के लिए बड़ी योजना बना रहे हैं. जिससे आने वाले समय में पंजाब में उनकी सरकार बनने पर किसानों का अच्छा खासा ख्याल रखा जाएगा.
फिलहाल बता दें कि आगामी वर्ष 2022 में पंजाब के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर राज्यों में विधानसभा चुनाव हने हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार एक जनवरी 2021 के आंकड़ों पर नजर डाले तों इन पांचों राज्यों में कुल 17.84 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें गोवा में 11.45 लाख, मणिपुर में 19.58 लाख, उत्तरप्रदेश में 14.66 करोड़, उत्तराखंड में 78.15 लाख और पंजाब में दो करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं.
इसे भी पढ़ेंः
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ी, ठाणे कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया