PM Modi To Visit Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पांच जनवरी को पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं. इस दौरान मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भी मौजूद रह सकते हैं. प्रधानमंत्री का पंजाब के चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमआर) के सैटेलाइट केंद्र का फिरोजपुर में उद्घाटन करने का कार्यक्रम है और इसके बाद वह एक रैली को संबोधित कर सकते हैं. बीजेपी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब में यह पहली रैली होगी. इन कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में पंजाब के किसानों ने दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डेरा डाल दिया था और वह केंद्र सरकार पर इन्हें निरस्त करने का लगातार दबाव बनाते रहे.
आखिरकार सरकार ने 19 नवंबर को कृषि कानूनों पर अपने कदम वापस खींच लिये थे. साथ ही पीएम मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर एक समिति गठित करने की घोषणा करते हुए किसानों से अपना आंदोलन वापस लेने की गुजारिश भी की थी.
इसके बाद संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन एक विधेयक लाकर इन कानूनों को निरस्त कर दिया गया था. इस विधेयक के पारित होने के बाद किसानों ने सशर्त अपना आंदोलन वापस ले लिया था.
बीजेपी (BJP) सूत्रों ने कहा कि मोदी की इस रैली से बीजेपी और उसके सहयोगियों के चुनावी अभियान की शुरुआत हो जाएगी. अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि अमरिंदर सिंह भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं.
पीएम मोदी मोदी और कैप्टन अमरिंदर (Amarinder Singh) के अलावा पंजाब के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी हरदीप सिंह पुरी और मीनाक्षी लेखी के भी इस रैली में शामिल होने की संभावना है.
अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की थी. इस दौरान सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी पंजाब में गठबंधन के वरिष्ठ साझेदार की भूमिका निभाएगी और 117 में आधी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.