Punjab Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अमृतसर में दावा किया कि अगर वो लेना शुरू करें, तो आज शाम तक 25 कांग्रेसी विधायक उनकी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस का कचरा लेना नहीं चाहते.


अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये हर पार्टी में होता है कि जिसे टिकट नहीं मिलता वो नाराज़ हो जाता है. उनको मनाने की कोशिश की जाती है. कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ लोग नाराज़ होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं. कांग्रेस में भी बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं, पर हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते."


उन्होंने कहा, "अगर हम उनका कचरा लेना चालू कर दें तो आज शाम तक, मैं चैलेंज करता हूं कि 25 कांग्रेस के एमएलए हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे." केजरीवाल ने कहा कि हमारे तो दो ही गए हैं, मैं चैलेंज कर रहा हूं 25 एमएलए और 2-3 एमपी हमारे संपर्क में हैं वो आना चाह रहे हैं."


 




आपको बता दें कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के मद्देनज़र शिक्षकों के लिए बड़े एलान किए. उन्होंने सूबे के शिक्षकों को वक्त पर प्रमोशन और कैशलेस मेडिकल सुविधा समेत आठ वादे किए. उन्होंने कहा कि यहां शिक्षकों की हालत बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि आप की सरकार आने पर सभी शिक्षकों को कंफर्म किया जाएगा.


पंजाब के शिक्षकों के लिए केजरीवाल की 8 बड़ी गारंटी-


शिक्षा प्रणाली को बदलेंगे
संविदात्मक नौकरियों को स्थायी में बदलेंगे
स्थानांतरण नीति बदलें बदलेंगे
शिक्षकों के लिए कोई गैर-शिक्षण कार्य नहीं होगा
सभी रिक्तियों को भरेंगे
विदेश से प्रशिक्षण कराएंगे
समय पर प्रमोशन देंगे
कैशलेस मेडिकल सविधा भी दी जाएगी.


सस्ता होगा पेट्रेल डीजल! भारत सरकार अपने स्ट्रैटजिक रिजर्व से 5 मिलियन बैरल कच्चा तेल बाजार में उतारेगी


Mulayam Singh Speech: मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी की सरकार पर बोला हमला- देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है