Sonu Sood Meets Sukhbir Badal: अभिनेता सोनू सूद ने गुरुवार को चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की. बादल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.  उन्होंने कहा, ''सोनू सूद से उनकी पहलों के बारे में बातचीत हुई. मैं उनकी उदार भावना की सराहना करता हूं, उन्होंने हजारों जरूरतमंद लोगों की मदद की है.''


हाल ही में सोनू सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. सोनू सूद के राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जाती रही है. हालांकि उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं. 






सोनू सूद ने 14 नवंबर को बहन मालविका के राजनीति में शामिल होने की घोषणा की थी. हालांकि तब उन्होंने कहा था कि फिलहाल पार्टी को लेकर फैसला नहीं किया गया है. बाद में मालविका ने कहा था कि वह अगले साल की शुरुआत में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में मोगा से किस्मत आजमाएंगी.


जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकातों के बारे में सोनू सूद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों अच्छे व्यक्ति हैं.


अभिनेता ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचने में मदद करके सुर्खियां बटोरी थीं.


AAP के नेताओं को करतारपुर जाने की मंजूरी नहीं, केजरीवाल बोले- ऐसी राजनीति देश के लिए ठीक नहीं