(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP News C Voter Punjab Survey: आज हुए चुनाव तो कांग्रेस, अकाली, AAP और BJP में कौन मारेगा बाजी?
ABP Punjab survey: पंजाब में आज हुए चुनाव तो कांग्रेस, अकाली दल और AAP में से कौन सी पार्टी बाजी मारेगी ? यह जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है.
नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे हो गये हैं. अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब की कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर abp न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है.
सर्वे के मुताबिक, सत्तारूढ़ कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में झटका लग सकता है और दिल्ली में सत्ता रूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. अकाली दल तीसरे और बीजेपी चौथे स्थान पर रह सकती है.
ABP News-C Voter के सर्वे के मुताबिक, कुल 117 सीटों में से कांग्रेस को 43 से 49 सीटें मिल सकती है. आप को 51 से 57 सीटें मिल सकती है. वहीं अकाली दल को 12 से 18 सीटें, बीजेपी को 0 से 5 सीटें और अन्य को 0 से 3 सीटें मिल सकती है.
पंजाब में किसे कितनी सीट ? सीट- 117
कांग्रेस-43-49 बीजेपी-0-5 आप-51-57 अकाली-12-18 अन्य -0-3
वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 32 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 37 फीसदी, अकाली दल को 21 फीसदी, बीजेपी और अन्य को पांच-पांच फीसदी वोट मिल सकती है.
पंजाब में किसे कितने वोट ?
सीट- 117
कांग्रेस-32% बीजेपी-5% आप-37% अकाली-21% अन्य -5%
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को शिकस्त दी थी और कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने थे. कांग्रेस ने विधानसभा की कुल 117 सीटों में 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
वहीं पहली बार पंजाब में आम आदमी पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. आप ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं अकाली दल 15 और बीजेपी तीन सीटों पर जीती थी.
ABP Punjab Survey: अगले साल पंजाब चुनाव में कितना बड़ा मुद्दा बनेगा कृषि कानून? जानें लोगों की राय
भारत-पाक के बीच रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलेगी? इस महीने आमने-सामने होंगे कुरैशी-जयशंकर