Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच आज साफ हो जाएगा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करेंगे. केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने के लिए ऑनलाइन पोल लांच किया था. इस पोल के नतीजों का एलान केजरीवाल आज करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के पोल में करीब 22 लाख वोट मिले हैं. जिसमें वॉइस मैसेज और SMS के जरिए अपनी पसंद बतानी थी. व्हाट्सऐप और कॉल के जरिए राय बताने की सुविधा दी गई थी. 


पंजाब में आज AAP के सीएम उम्मीदवार का एलान


केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम बताने की अपील की थी. इस बाबत उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था. केजरीवाल ने तब कहा था कि वह ‘आप’ सांसद भगवंत सिंह मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहते थे, लेकिन मान ने यह फैसला पंजाब की जनता पर छोड़ने पर जोर दिया. केजरीवाल ने मीडिया मुखातिब होते हुए कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम मंगलवार दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022: धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री Harak Singh Rawat की BJP से कैसे हो गई विदाई, पढ़िए इनसाइड स्टोरी


केजरीवाल करेंगे सीएम उम्मीदवार का एलान


पंजाब में सीएम उम्मीदवार के लिए पोल से अरविंद केजरीवाल ने खुद को अलग कर लिया था. दिलचस्प ये है कि जनता चुनेगी सीएम के पोल में विकल्प नहीं दिए गए थे. बस लोगों को अपनी राय बतानी थी. आप नेता और पंजाब विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 17 जनवरी शाम पांच बजे तक करीब 22 लाख लोगों ने पार्टी के नंबर पर अपनी राय प्रकट की और मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार बताया. इस बीच, ‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ में कहा कि पार्टी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए एसएमएस, वॉइस कॉल और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये प्रतिक्रियाएं मिली हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मंलवार को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करेंगे.


हालांकि विरोधी आरोप लगा रहे हैं मुख्यमंत्री के चेहरे पर पोल के जरिए आम आदमी पार्टी दरअसल डिजिटल कैंपन चला रही है. इसके चलते लोगों के फोन नंबर पार्टी जुटा रही है जो प्रचार में सख्ती के दौरान काम आ सकते हैं. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती दस मार्च को की जाएगी. चुनाव आयोग ने गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राजनीतिक दलों का पंजाब में 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को मतदान कराने का आग्रह सोमवार को स्वीकार कर लिया.


ये भी पढ़ें: UP Election 2022: Akhilesh Yadav के 'अन्न संकल्प' में छिपे वोट का क्या है गणित? जानें