Election 2022: 'दोगली राजनीति कर रहीं प्रियंका गांधी, मैं लड़की हूं और लड़ रही हूं', पति अंगद सिंह का टिकट कटने पर भड़कीं अदिति
Aditi Singh: अदिति सिंह का दावा है कि कांग्रेस उनके पति पर उनके खिलाफ बोलने का दबाव बना रही थी और ऐसा न करने की वजह से पति का टिकट काटा गया.
![Election 2022: 'दोगली राजनीति कर रहीं प्रियंका गांधी, मैं लड़की हूं और लड़ रही हूं', पति अंगद सिंह का टिकट कटने पर भड़कीं अदिति Punjab Election BJP Leader Aditi Singh statement on Priyanka Gandhi after Angad Singh not get the ticket from congress ann Election 2022: 'दोगली राजनीति कर रहीं प्रियंका गांधी, मैं लड़की हूं और लड़ रही हूं', पति अंगद सिंह का टिकट कटने पर भड़कीं अदिति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/ed9ae3852ec5c80345db8c368af85639_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditi Singh on Priyanka Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता अदिति सिंह के पति अंगद सिंह सैनी को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है. अंगद पंजाब के नवांशहर से विधायक हैं और पार्टी ने उनकी जगह सतबीर सिंह सैनी बालिचिकी को मैदान में उतारा है. अंगद को टिकट नहीं मिलने पर अदिति सिंह ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है.
रायबरेली से विधायक और बीजेपी उम्मीदवार अदिति सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी दोगली राजनीति कर रही हैं. अदिति का दावा है कि कांग्रेस उनके पति पर उनके खिलाफ बोलने का दबाव बना रही थी और ऐसा न करने की वजह से पति का टिकट काटा गया. कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा अदिति ने कहा कि मैं लड़की हूं और लगातार लड़ ही रही हूं. प्रियंका गांधी लड़की का सम्मान करती हैं, सपोर्ट करती हैं तो मेरे पति का टिकट क्यों काट दिया.
बता दें कि अदिति सिंह ने हाल ही में कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी का दामन थामा है. अदिति सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अखिलेश कुमार सिंह की बेटी हैं. सितंबर 2019 में उनका निधन हो गया था.
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अंगद सिंह
कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर अंगद सिंह ने नवांशहर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. 2017 के चुनाव में, अंगद सिंह अपने ही चाचा चरणजीत सिंह चानी के खिलाफ चुनाव लड़े थे. AAP उम्मीदवार रहे चरणजीत सिंह तीसरे नंबर पर थे, जबकि शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी जरनैल सिंह वाहिद दूसरे नंबर पर थे.
ये भी पढ़ें-UP Election 2022: लखनऊ की सभी सीटों पर BJP ने कैसे तय किए उम्मीदवार? जानें टिकट बंटवारे की पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)