Punjab Election: पंजाब में आप के सीएम चेहरे पर रायशुमारी का अभियान शुरू, Raghav Chadha ने कही ये बड़ी बात
पंजाब (Punjab) में आप (AAP) के सीएम चेहरे पर रायशुमारी का अभियान शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दी है.
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से पंजाब (Punjab) में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर रायशुमारी का अभियान शरू कर दिया गया है. पार्टी के मुताबिक अभियान शुरू होने के पहले चार घंटे में करीब 2 लाख 80 हज़ार लोगों ने अपनी राय दी. मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के चेहरे के लिए पार्टी को फोन कॉल, मैसेज, वॉयस नोट और वाट्सऐप के जरिए जनता की ओर से मैसेज भेजे जा रहे हैं. आप के पंजाब चुनाव प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने इस संबंध में बताया कि 17 जनवरी तक आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता से सीएम उम्मीदवार के लिए उनकी राय मांगी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया है.
चुनाव आयोग की ओर से लिए गए दो फैसलों को लेकर भी राघव चड्ढा ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि चुनाव आयोग जिसकी ज़िम्मेदारी होती है पार्टी के रजिस्ट्रेशन को लेकर दो बड़े बदलाव करने जा रहा है.
उन्होंने बताया कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को रजिस्टर कराने से पहले 30 दिन तक आपत्ति ली जाति थी कि किसी को इससे कोई आपत्ति तो नहीं है, लेकिन अब इस 30 दिन के समय सीमा को घटाकर 7 दिन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये पहली बार हो रहा है जब आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग एक पॉलिटिकल पार्टी को रजिस्टर करने जा रहा है.
सवालिया लहजे में उन्होंने पूछा कि कानून रातों रात क्यों बदले जा रहे है. नए पॉलिटिकल पार्टी के रजिस्टर होने के बाद सबसे ज़्यादा नुक़सान किस पार्टी को और कौन से दल को इसका फ़ायदा होगा? उन्होंने कहा कि अगर ये पार्टी रजिस्टर हो रही है तो वो बताये कि उनका क्या रिश्ता है बीजेपी से.
वहीं टिकटों की बिक्री को लेकर बलबीर राजेवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में ना टिकट बेची जाती है और ना ख़रीदी जाती है, अगर कोई शख़्स कीचड़ उछालने की कोशिश करता है तो हम उसे नहीं बख्शेंगे. उसे सरकार बनने से पहले भी नहीं छोड़ेंगे और ना सरकार बनने के बाद. उन्होंने कहा कि अब तक न तो कोई ऐसा कोई शख़्स पैदा हुआ है और न कोई रक़म बनी है जो पार्टी को ख़रीद सके.
Goa Election: क्या गोवा में TMC से गठबंधन करेगी कांग्रेस? P Chidambaram ने दिया ये जवाब